इसके अलावा टिपस्टर मुकुल शर्मा ने भी इस स्मार्टफोन के भारतीय वैरिएंट का पहला लुक शेयर किया है। इनके अनुसार भारतीय वैरिएंट, ग्लोबल वैरिएंट से थोड़ा अलग हो सकता है। फ़ोन को तस्वीरों में काले रंग में देखा जा सकता है, लेकिन आसार हैं कि भारत में इसके तीन कलर वैरिएंट उपलब्ध हों। ये पढ़ें: Vivo X Fold लॉन्च हुआ: दमदार फीचरों के साथ Samsung Galaxy Fold से होगी कड़ी टकरार

कीमतें और उपलब्धता

इसके डिज़ाइन में भारतीय वैरिएंट में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है, लेकिन ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन वही रहेंगे। यूरोप में इस स्मार्टफोन को केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 4GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मौजूद है। फ़ोन की युरोपियन कीमत 249 यूरोज़ (लगभग 20,600 रूपए) है। भारत में ये थोड़ी कम कीमत पर ही आएगा।

Moto G52 स्पेसिफिकेशन

जहां तक स्पेसिफिकेशनों की बात है, Moto G52 में 6.6-इंच की फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। फ़ोन में 4GB रैम, 128GB इंटरनल मेमोरी है, जिसे आप माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ बढ़ा भी सकते हैं। ये फ़ोन ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ Adren 610 GPU भी दिया गया है। Motorola Moto G52 में वर्टिकली तीन रियर कैमरा मौजूद हैं, जिनमें प्राइमरी 50MP का सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। सामने की तरफ, स्क्रीन में ऊपर बीचों-बीच 16MP का सेल्फी सेंसर फिट किया गया है। ये पढ़ें: Moto G71 5G रिव्यु: एक मिड-रेंज एंड्राइड फ़ोन, लेकिन क्या रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए काफी है? Moto G52 में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W टर्बो पावर (TurboPower) फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। हालांकि इस कीमत पर Redmi और Realme के फोनों में 33W और 65W फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलती है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर में यहां लेटेस्ट Android 12 है, जिस पर MyUX सिन मौजूद है, जो आपको लगभग स्टॉक एंड्राइड जैसा ही अनुभव देती है। अब कंपनी ने इसके भारत में आने की पुष्टि तो कर दी है, लेकिन लॉन्च की तारीख़ आना बाकी है। फ़ोन के बारे में नयी जानकारी आते ही, हम आपको अपडेट अवश्य करेंगे, तब तक Smartprix पर पढ़ते रहिये लेटेस्ट टेक खबरें।

Δ