भारत की इस SUV की शुरूआती कीमत 11.99 लाख है, जिसके कारण भारत की काफी जनता इसकी तरफ आकर्षित होगी। महिंद्रा ने अपनी नई Scorpio में कई बेहतरीन फीचर इस बार दिए हैं और इसका प्रमोशन भी बिग डैडी ऑफ एसयूवी’ (Big Daddy of SUVs) के नाम से किया जा रहा है। भारत में ये गाड़ी Tata Safari, MG Hector, Kia Seltos, Hyundai Creta, जैसी गाड़ियों के टक्कर में उतारी गयी है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
2022 Mahindra Scorpio N के सभी मॉडलों की कीमतें
2022 Mahindra Scorpio N में पेट्रोल गाड़ी के बेस मॉडल की कीमत 11.99 लाख रूपए है और डीज़ल गाड़ी में टॉप मॉडल की कीमत 19.49 लाख रूपए तक जाती है। इसके अलावा इस गाड़ी के 4WD ड्राइवट्रेन के साथ आने वाले मॉडलों की कीमत कंपनी द्वारा 21 जुलाई को घोषित की जाएगी। 2022 Mahindra Scorpio N पेट्रोल MT, 2WD एक्स-शोरूम कीमतें
Z2 – ₹11.99 लाख Z4 – ₹13.49 लाख Z6 – अभी कीमतें नहीं आयी हैं। Z8 – ₹16.99 लाख Z8L – ₹18.99 लाख
2022 Mahindra Scorpio N डीज़ल MT, 2WD एक्स शोरूम कीमतें
Z2 – ₹12.49 लाख Z4 – ₹13.99 लाख Z6 – ₹14.99 लाख Z8 – ₹17.49 लाख Z8L – ₹19.49 लाख
कंपनी के अनुसार ये कीमतें उनके लिए हैं, जो पहली 25,000 बुकिंग करेंगे और उसके बाद कीमतों में थोड़ा इज़ाफ़ा हो सकता है। इस गाड़ी की बुकिंग 30 जुलाई से शुरू होंगी और बुकिंग अमाउंट 25,000 रूपए है। बुकिंग करने के दो हफ्ते बाद तक आप वैरिएंट, इंजन और रंग बदल सकते हैं।
2022 Mahindra Scorpio N के फ़ीचर
नयी Mahindra Scorpio फिलहाल बाज़ार में उपलब्ध मॉडल से थोड़ी बड़ी है और इसे एक बॉक्सी डिज़ाइन दिया गया है। Scorpio में डिज़ाइन के पहलू से काफी बदलाव आपको नज़र आएंगे। इसमें सामने की तरफ ग्रिल मौजूद है, जैसे कि आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते हैं, और ये XUV700 जैसा लुक दे रही है। XUV700 पहली गाड़ी है, जिसमें महिंद्रा का नया लोगो मौजूद है और इसके बाद ये नयी 2022 Mahindra Scorpio N में ही आया है। गाड़ी में किनारे आपको थोड़ा ज़्यादा राउंड दिखेंगे, जो नयी ट्विन प्रोजेक्टर हेडलाइट और C-शेप की फॉग लैंप के साथ डिज़ाइन में नयापन देंगे। इस SUV में व्हील आर्क थोड़ा चौड़ा है और 18 इंच की ड्यूल टोन अलॉय व्हील है। Scorpio N में पिछली तरफ वर्टिकली यानि खड़े आकार में एलईडी टेल लाइट, एक टेलगेट और सिल्वर रंग में प्लेट मौजूद हैं। Mahindra Scorpio N इंटीरियर नई 2022 Scorpio N एक नयी 8-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और यहां सोनी के 12 स्पीकर मौजूद हैं, जो गाड़ी के ऑडियो सिस्टम को काफी लाउड बनाते हैं। इसके अलावा 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, और बिल्ट-इन Alexa सपोर्ट जैसे फ़ीचर भी इसमें शामिल हैं। इसमें आपको सिक्स सीटर (6) या सेवेन (7) सीटर का विकल्प मिलता है। इसके अन्य फीचरों में 6 एयर बैग, रियर पार्किंग कैमरा, चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड कंट्रोल, ड्राइवर को नींद आने पर डराउज़ीनेस डिटेक्शन सिस्टम भी शामिल हैं। ये पढ़ें: जुलाई 2022 में भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन
2022 Mahindra Scorpio N Engine
2022 Mahindra Scorpio N में दो इंजन के विकल्प हैं – 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल यूनिट और 2.2L mHawk डीज़ल मिल। पेट्रोल इंजन वाली कार 200bhp और 370/380Nm टार्क का आउटपुट देने में सक्षम है। वहीँ डीज़ल वैरिएंट में टॉप मॉडल के साथ 175bhp और 400Nm तक टार्क आउटपुट मिलता है।
Δ