Under the provision of Part II of the IT Act के पार्ट II के प्रोविशन के अनुसार केंद्रीय सरकार ने 2021 से अक्टूबर 2022 तक 1643 URLs को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है, जिनमें वेबपेज, वेबसइट, पोस्ट्स, वीडियो, व’सोशल मीडिया के कुछ अकाउंट शामिल हैं। सरकार ने स्टेटमेंट दिया है कि “इन नियमों के अनुसार ही सरकार ने गलत सूचना देने वाले या समाज में किसी प्रकार के जातिवाद क जन्म देने वाले या अन्य कोई डर पैदा करने वाले इन चैनलों के विरुद्ध ये कड़े कदम उठाये हैं।” बीते बुधवार को ही सरकार ने YouTube को भारत में गलत जानकारी या लोक कल्याणकारी पहलों और फर्जी खबरें को लेकर संवेदनशील दावे करने वाले 3 चैनलों को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। इन तीन चैनलों में आज तक लाइव, News Headlines और Sarkari Updates नाम के चैनल शामिल हैं। ये तीनों ही चैनल PIB फैक चेक यूनिट के अनुसार फेक या झूठी खबरें फैलाते हैं। लेकिन इसमें शामिल एक नाम आज तक लाइव को लेकर India Today ग्रुप ने ये साफ़ किया है कि YouTube पर ये चैनल उनका नहीं है। ये चैनल लोगों में गलत खबरों का प्रचार करने के लिए Aaj Tak की इमेज और थंबनेल का इस्तेमाल कर रहा है।

Δ