Realme 9 Pro+ की तस्वीरें (रेंडर)

Realme 9 Pro+ 5G में काफी स्लिम बेज़ेल के बीच AMOLED डिस्प्ले होगी। स्क्रीन में ही आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी मिलेगा। ऊपर बायीं तरफ इस स्मार्टफोन में पंच-होल कटआउट है, जिसमें ।
इसमें पिछली तरफ ट्रिपल रियर कैमरे आएंगे और साथ में LED फ़्लैश भी होगी, जैसे कि आप ऊपर दी गयी तस्वीर में देख सकते हैं। इसमें रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल भी बायीं तरफ ऊपर के कोने में है और तस्वीर में इस फ़ोन का काले रंग का वैरिएंट नज़र आ रहा है, जो कि काफी प्रीमियम भी लग रहा है। Realme के सभी स्मार्टफोनों की तरह, इसमें भी आपको realme की ब्रैंडिंग नज़र आएगी। फ़ोन के दायीं साइड पर पावर बुतों और बायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर है। ये पढ़ें: Realme 9i Review: बजट रेंज में एक अच्छा अनुभव देने वाला फ़ोन Realme 9 Pro Plus में जो रंग आप ऊपर देख रहे हैं, उसके अलावा हरा (Aurora Green) और नीला (Sunrise Blue) भी आएगा। दोनों स्मार्टफोनों Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ का डिज़ाइन एकदम एक जैसा है, हालांकि स्क्रीन साइज़ की वजह से वज़न में थोड़ा अंतर होगा।

Realme 9 Pro+ स्पेसिफिकेशन

Pro+ में आपको 6.43-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगी और इसमें फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट आएगा। ये स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 920 5G चिपसेट पर काम करेगा और साथ में 8GB तक की RAM और 256GB तक की इंटरनल मेमोरी इसमें होगी। कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, फ़ोन में 50MP+8MP+2MP के कैमरा होंगे और सामने की तरफ पंच-होल में 16MP का कैमरा कंपनी फिट करेगी। सबसे ख़ास चीज़ कैमरा में यही है कि इस बार कंपनी इसमें कस्टमाइज्ड Sony सेंसर देगी, तो कैमरा का परफॉरमेंस अपने प्रेडेसर से बेहतर हो सकता है। ये पढ़ें: Samsung Galaxy S21 FE रिव्यु: थोड़ी महंगी कीमत में, लेकिन लगभग परफेक्ट स्मार्टफोन Realme 9 Pro+ को पावर देने के लिए, इसके अंदर 4500mAh की बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। अगर हम हमारे पास उपलब्ध दोनों डिवाइसों के फ़ीचरों की तुलना करें तो, पेपर पर तो, Realme 9 Pro के स्पेसिफिकेशन, Pro+ से बेहतर हैं, जो कि थोड़ा अजीब भी है। नाम से Pro+ वैरिएंट हाई-एन्ड लगता है, नहीं। हालांकि यहां एक मामले में Pro+ बेहतर है, कि इस सीरीज़ के दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले इसमें AMOLED स्क्रीन है।
Realme 9 Pro सीरीज़ को भारत में जल्दी ही लॉन्च किया जायेगा, इस बात की पुष्टि कंपनी ने सीईओ भी कर चुके हैं, हालांकि लॉन्च डेट आना बाकी है। तो, इस सीरीज़ की बाकी ख़बरें जानने के लिए बने रहिये Smartprix के साथ।

Δ