Amazfit Bip U Pro की कीमत
Amazfit Bip U Pro के फीचर
Amazfit Bip U Pro में 1.43-इंच फुल-कलर TFT डिस्प्ले 302×302 पिक्सेल रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है। स्क्रीन पर 2.5D ग्लास एंड एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग भी दी गयी है। वाच और स्ट्राप पॉलीकार्बोनेट, सिलिकॉन मटेरियल से बनी हुई है।
Bip U Pro में 50 से भी ज्यादा कस्टम वाच फेस दिए गये है। वाच आपको लगभग 60 स्पोर्ट्स मोड और बिल्ट-इन GPS का सपोर्ट देती है। हेल्थ फीचर के तौर पर SpO2, हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्ट्रेस मोनिटरिंग आदि का ऑप्शन दिया गया है। वाच आपको PAI की भी सुविधा देते है जो हेल्थ इनफार्मेशन आपको प्रदान करता है।
Amazfit Bip U Pro में 230mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो नार्मल यूज़ करने पर 9 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। वाच में 5ATM वाटर सिस्टंस का भी फीचर है और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का विकल्प दिया है।
Amazfit GTR 2 की स्पेसिफिकेशन
Δ