RedmiBook से जुडी जानकारी
टीज़र पोस्टर में डिस्प्ले के चारों ओर मोटे बेज़ेल्स के साथ एक पारंपरिक डिज़ाइन दिखाया गया है। चीन में कंपनी ने काफी मॉडल लांच किये हुए है तो इंडिया में कौन सा लैपटॉप आ रहा है इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। अब हमारे पास कुछ बहुत ही दिलचस्प आ रहा है। क्या आप #RedmiBook के साथ #SuperStart लाइफ के लिए तैयार हैं?” कंपनी ने अपने इनवाइट में कहा।
They have been working on a top-secret project and a couple of scenes have leaked!🧐 We think you’ll love to see what these guys have been up to!😁 👉Know more: https://t.co/0LL34G2Znr#RedmiBook #SuperStartLife pic.twitter.com/15aC05CHEv — Redmi India – #RedmiBook Super Start Life (@RedmiIndia) July 27, 2021 Redmi Book सीरीज़ को पहली बार 2019 में चीन में पेश किया गया था और तब से घरेलू बाजार में कई ऑप्शन लॉन्च किए गए हैं। सबसे हाल के लॉन्च में RedmiBook Pro 14 और RedmiBook Pro 15 लैपटॉप AMD Ryzen और 11th जेनरेशन के Intel Core प्रोसेसर दोनों वर्ज़न में शामिल हैं। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग रेडमी बुक लैपटॉप 15.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिजॉल्यूशन 3,200×2,000 पिक्सेल होगा। इस लैपटॉप में 70Whr की बैटरी दी जा सकती है, जो सिंगल चार्ज में 12 घंटे का बैकअप देने में सक्षम होगी। इसके अलावा लैपटॉप से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी नहीं मिली है। कंपनी ने पिछले महीने Mi Notebook Pro X 15 लैपटॉप को लॉन्च किया था। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 7,999 युआन यानी करीब 92,100 रुपये है।
Δ