Vivo S10 Pro के फीचर
VS10 Pro में FHD+ रेज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्प्ले ड्यूल नौच कट आउट के साथ दी जा सकती है जबकि S10 में आपको सिंगल सेल्फी सेसर मिलेगा। अगर प्रोसेसर की बात करे तो फोन में आपको मिड-रेंज चिपसेट MediaTek Dimensity 1100 दिया गया है जिसको 8GB/12GB रैम तक और 128GB/256GB तक स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी की बात करे, तो Vivo S10 Pro में पीछे की तरफ 108MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा है जबकि Vivo S10 में आपको 64MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर सेटअप मिल सकता है। दोनों ही डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित FunTouch 11 OS पर रन करेंगी। कंपनी ने कहा है की दोनों ही फोन आपको एक दम नेचुरल फ्रंट कैमरा आउटपुट देने में सक्षम होंगे। कंपनी ने चीनी सिंगर Lisa और Cai Xukun को फ़ोनों के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर नियुक्त किया है। अन्य फीचरों में बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग, USB टाइप C, ड्यूल सिम जैसे बेसिक फीचर भी शामिल किये जायेगें। उम्मीद है की विवो अपने प्रो मॉडल में NFC का भी सपोर्ट दे सकती है। आने वाले दिनों में S10 सीरीज से जुडी और भी जानकारियाँ सामने आएँगी तो हम उनके साथ आपको अपडेट देते रहेंगें। डिवाइस की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन आपको 15 जुलाई के दिन लांच इवेंट में पता चल ही जायेंगे।
Δ