Vivo Y51A के फीचर

सामने की तरफ 6.58-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। बायोमेट्रिक के लिए साइड की तरफ आपको फिंगरप्रिंट सेंसर तो मिलता ही है साथ ही फेस अनलॉक का सपोर्ट भी दिया गया है।फोन में सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्राइड 11 आधारित FunTouch OS मिलता है।

प्रोसेसर की बात करे तो फोन ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 665 पर रन करता है। Y51 को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वरिएन्त के साथ लांच किया है। 5,000mAh की बड़ी बैटरी फोन को आसानी से 1 दिन से ज्यादा का बैकअप देने में सक्षम है जबकि चार्जिंग के लिए 18W फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया है। फोटोग्राफी के लिए आपको पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिए गये है। सामने की तरफ पंच होल के तहत 16MP का सेल्फ़ी कैमरा विडियो कालिंग के लिए मिलता है।

Vivo Y51A की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Y51A को 17,990 रुपए की कीमत में पेश किया है। डिवाइस को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर खरीद सकते है। फोन को Titanium Sapphire और Crystal Symphony कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Vivo Y51A की स्पेसिफिकेशन

Δ