Nothing India के जनरल मैनेजर और वाईस प्रेज़िडेंट, मनु शर्मा का कहना है कि, ” Nothing के लिए Flipkart के साथ आना और भारतीय बाज़ार बेहद में कदम रखना महत्वपूर्ण है। Nothing ear (1) को ग्लोबल लॉन्च करने के साथ साथ ही हम भारत में लाना चाहते हैं। हम पहले दिन से ही भारतीय उपभोक्ता के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट लाना चाहते हैं और ear (1) इयरबड्स भारत में हमारा पहला प्रोडक्ट है जो अलग तरह से डिज़ाइन किया गया है और इस्तेमाल करने में बेहद आसान है।

NOTHING ear (1) earbuds के फ़ीचर :

Nothing ने एक स्वीडिश कंपनी Teenage Engineering के साथ पार्टनरशिप की है। इस कंपनी के co-फाउंडर Nothing के प्रोडक्ट के डिज़ाइन का कार्यभार संभाल रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि Nothing ear (1) earbuds की टक्कर Apple AirPods Pro, Samsung Galaxy Buds Pro, Beats Studio Buds जैसे उत्पादों से होगी। आपको बता दें कि Nothing एक लंदन की टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसके संस्थापक Carl Pei हैं। Carl Pei OnePlus के फाउंडर थे और उन्होंने अक्टूबर 2020 में OnePlus को छोड़कर, अपनी ये कंपनी लॉन्च की है और ear (1) earbuds Nothing ब्रांड का पहला प्रोडक्ट है, जिससे लोगों को काफी उम्मीदें हैं।

Δ