ये पढ़ें: Redmi K40S का रिब्रांडेड वर्ज़न होगा Poco F4 5G, भारत में ये होंगी कीमतें  सामने आयी इस तस्वीर में फ़ोन के रियर पैनल पर ड्यूल रियर कैमरे, जो कि वर्टिकली (खड़े) फिट किये गए हैं, मौजूद हैं। फ़ोन में रियर पैनल पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है और इसका डिज़ाइन Nothing Ear (1) ईयरबड्स से मिलता-जुलता है। Nothing ब्रैंड के बड्स की ही तरह, फ़ोन का रियर पैनल पर भी सफ़ेद रंग में नज़र आ रहा है। Nothing Phone (1) के रियर पैनल पर बीचों-बीच एक कोइल भी दिख रही है, जो शायद वायरलेस चार्जिंग के लिए है, यानि फ़ोन में आपको वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। इसके अलावा इसके एज कर्व्ड है, जो फ़ोन की ग्रिप को या पकड़ को और बेहतर बनाते हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को जमकर पप्रमोट कर रही है। पहले फ़ोन के टीज़र, फिर लॉन्च की तारीख की घोषणा। इसके बाद डिज़ाइन दर्शाते अलग-अलग फोटो। और कल ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन की मेकिंग या इसका निर्माण कैसे हुआ, उसकी भी एक वीडियो साझा की है।

Nothing Phone (1) स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone (1) में Snapdragon चिपसेट आएगा, ये तो साफ़ है, और आसार हैं कि इसमें आपको Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट ही मिलेगा। इसके अलावा फ़ोन में 64MP प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी सेंसर रियर पैनल पर मिल सकता है। जबकि फ्रंट पर पंच-होल कटआउट में 20MP का सेल्फी सेंसर होगा। कंपनी ने इस फ़ोन के लिए Nothing OS का बीटा वर्ज़न पहले ही आउट कर दिया है। इसके अलावा इसमें 6.43-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल सकती है। साथ ही इसमें 4500mAh बैटरी, 45W फ़ास्ट चार्जिंग, LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिलने के आसार हैं। इस स्मार्टफोन की और भी जानकारी जल्दी ही सामने आ सकती है, जो हम समय समय पर यहीं Smartprix पर आप तक पहुंचाते रहेंगे।

Δ