आइये इसके फीचरों को ज़रा विस्तार से जानते हैं – ये पढ़ें: Poco X4 Pro की असल तस्वीरें और पावरफुल फ़ीचर भारतीय लॉन्च से पहले लीक
कीमतें और उपलब्धता
OnePlus Nord CE 2 में दो स्टोरेज के विकल्प आये हैं। इसमें 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को आप 23,999 रूपए में और 8GB+128GB मॉडल को 24,999 रूपए में खरीद सकते हैं।
OnePlus Nord CE 2 स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord CE 2 5G में 6.43 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। फ़ोन को पावर देने के लिए कंपनी ने ओक्टा कोर Dimensity 900 चिपसेट का इस्तेमाल किया है और साथ में 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज दी गयी है। हालांकि Nord CE 2 में 5000mAh की नहीं, बल्कि 4500mAh की बैटरी है, लेकिन कंपनी ये दावा करती है कि फ़ोन के साथ आने वाले 65T Warp Charge फ़ास्ट चार्जर से इसे केवल 15 मिनटों में 75 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। OnePlus Nord CE 2 5G में डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट है, जिसमें 16MP का सेल्फी कैमरा Sony IMX471 सेंसर के साथ फिट किया गया है। इसके अलावा पिछली तरफ ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद हैं, जिसमें मुख्य कैमरा 64MP का है, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। होगा। इस कैमरा को कंपनी द्वारा भी कन्फर्म कर दिया गया है। ये पढ़ें: Poco M4 Pro 5G Vs Vivo T1 5G Vs Redmi Note 11T 5G: जानें कौन किस पर भारी अन्य फीचरों की बात करें तो, फ़ोन में 5G सपोर्ट के अलावा ब्लूटूथ 5.1, GPS/ NaVIC, 3.5mm ऑडियो जैक, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC, USB Type-C पोर्ट भी दिए गए हैं।
Δ