ये पढ़ें: Realme 10 सीरीज़ का पहला फ़ोन Realme 10 4G लॉन्च हुआ

Realme 10 5G कीमतें

Realme 10 5G मॉडल को काले और सुनहरे रंगों में बाज़ार में उतारा गया है। इसमें दो स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं।

8+128GB – 1299 युआन (लगभग 14,500 रूपए)8+256GB – 1599 युआन (लगभग 18,000 रूपए)

Realme 10 स्पेसिफिकेशन (5G मॉडल)

Realme 10 के इस वैरिएंट में 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है, लेकिन कंपनी ने यहां AMOLED स्क्रीन नहीं, बल्कि LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर Dimensity 700 चिपसेट है, जिसके साथ 8GB तक की रैम, 6GB तक की वर्चुअल रैम और 256GB तक की इंटरनल मेमोरी मौजूद है। फ़ोन में आपको android 12 के साथ realmeUI 3.0 कस्टम UI स्किन मिलती है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आपको नज़र आएगा और ये रियर पैनल पर तीन अलग अलग गोल कटआउट में दिए गए हैं, यहां इस बार कोई कैमरा मॉड्यूल नहीं है। इनमें प्राइमरी 50MP का कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 0.3MP का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए आपको स्क्रीन में बायीं तरफ 8MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा नज़र आएगा। ये पढ़ें: Realme के ज़बरदस्त फ़ोन Realme GT Neo 4 में मिलेगा 144HZ डिस्प्ले, स्पेसिफिकेशन लीक हालांकि Realme 10 के 4G और 5G दोनों ही वैरिएंट में बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग बिलकुल समान है। इनमें 5000mAh की बैटरी है, जो कितना भी इस्तेमाल करने पर आपको 1 दिन का बैकअप बड़े आराम से दे सकती है और फ़ोन के साथ आपको 33W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, जो इसे 1 घंटे और 15 मिनटों में फुल चार्ज करने में सक्षम है।

Realme 10 5G Vs Realme 10 4G

इन दोनों स्मार्टफोनों में सबसे बड़ा अंतर चिपसेट का ही है। Realme 10 4G में MediaTek Helio G99 चिपसेट है, जबकि 5G वैरिएंट को आप Dimensity 700 चिपसेट के साथ खरीद पाएंगे। इसके अलावा 4G मॉडल में AMOLED स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी गयी है, जबकि 5G मॉडल में साधारण 60Hz डिस्प्ले है और उसमें भी LCD पैनल का इस्तेमाल हुआ है। कैमरा की बात करें तो, Realme 10 4G में 16MP का सेल्फी सेंसर पंच होल कटआउट में मौजूद है, वहीँ 10 5G में 5G सपोर्ट तो मिलेगा, लेकिन फ्रंट कैमरा 8MP का कर दिया गया है और वो भी वॉटरड्रॉप नौच के साथ दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ आएंगे। लेकिन 5G मॉडल में केवल तीसरा नंबर जोड़ने के लिए 0.3MP का डेप्थ सेंसर भी जोड़ दिया गया है।

Δ