ये पढ़ें: दमदार फीचरों के साथ किफायती दामों पर 8 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा Moto G22
कीमतें और उपलब्धता
Realme GT 2 Pro में दो स्टोरेज के विकल्प आएंगे। इस स्मार्टफोन को आप तीन -पेपर वाइट (Paper White), पेपर ग्रीन (Paper Green) और काले (Steel Black) रंगों में खरीद सकते हैं। इन स्मार्टफोनों की सेल 16 अप्रैल से शुरू होगी और शुरूआती कुछ दिनों के लिए लॉन्च ऑफर के चलते इनकी कीमत 5,000 रूपए कम होगी।
8/128GB – 49,999 रूपए (लॉन्च ऑफर 44,999 रूपए )12/256GB – 57,999 रूपए (लॉन्च ऑफर, 52,999 रूपए)
दूसरी तरफ बजट स्मार्टफोन Realme 9 4G है और इसे भी दो स्टोरेज मॉडलों में पेश किया गया है। फ़ोन में Sunburst Gold (सुनहरा), सफ़ेद (Stargaze White) और काले (Meteor Black) रंग के मॉडल उपलब्ध होंगे।
6/128GB – 17,999 रूपए (लॉन्च ऑफर, 15,999 रूपए)8/128GB – 18,999 रूपए (लॉन्च ऑफर, 16,999 रूपए)
Realme 9 4G स्पेसिफिकेशन
Realme 9 4G में इस कीमत पर भी आपको FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। ये 6.4 इंच की की स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी और इसमें 1000 निट्स की ब्राइटनेस है। फ़ोन को पावर देने के लिए Snapdragon 680 चिपसेट मौजूद है, जिसके साथ 8GB तक की रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी। इस स्टोरेज को आप डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ बढ़ा भी सकते हैं। फोन में 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा मौजूद है। इस कीमत पर 108MP का सेंसर देने वाला ये पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा एक अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और मैक्रो सेंसर मिलाकर आपको यहां ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सामने की तरफ सेल्फी लेने के लिए 16MP का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme 9 4G में भी ट्रेंड को देखते हुए 5000mAh की बैटरी दी गयी है, और साथ में आपको 33W Dart चार्जर भी मिल रहा है। ये पढ़ें: Oppo F21 Pro के लॉन्च से पहले कंपनी ने दी स्पेसिफिकेशन संबंधी ये मुख्य जानकारी; कीमतें भी लीक
Realme GT 2 Pro स्पेसिफिकेशन
OnePlus 10 Pro, Moto Edge 30 Pro जैसे स्मार्टफोनों को टक्कर देने के लिए, फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 के साथ realme ने Realme GT 2 Pro को लॉन्च किया है, जिसे नाओतो फुकसावा ने डिज़ाइन किया है। इसमें आपको बायो-पॉलीमर मटेरियल से बना डिज़ाइन मिलेगा, जो पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। यहां LTPO पैनल का इस्तेमाल किया गया है और 1400 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन जैसे फ़ीचर भी यहां मौजूद हैं। फ़ोन में 12GB तक की LPDDR5 रैम, और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज शामिल है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर में आपको Android 12 पर realme UI 3.0 स्किन दी गयी है। ये पढ़ें: Airtel, Jio, Vi, BSNL के 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ ये हैं बेस्ट प्लान; अपने अनुसार पाइये हाई स्पीड डाटा या OTT सब्सक्रिप्शन इस प्रीमियम स्मार्टफोन में प्राइमरी 50MP का कैमरा, Sony IMX766 सेंसर के साथ, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 150 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ और एक माइक्रो लेंस शामिल है। फ़ोन में सेल्फी के लिए आपको 32MP का सेंसर मिलता है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh की बैटरी, 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, USB Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल बैंड Wi-Fi, जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं।
Realme Buds Air 3
कंपनी ने साथ ही Realme Buds Air 3 को भी लॉन्च किया है। इनमें आपको 10mm dynamic bass boost कंपनी के अनुसार इनमें प्रेडेसर Buds Air 2 के मुकाबले 62% बेहतर नॉइज़ कैंसलेशन मिलेगी। भारत में इनकी कीमत 3,999 रूपए है और लॉन्च ऑफर के चलते, शुरूआती कुछ दिनों के लिए इनकी कीमत 3,499 रूपए होगी।
Δ