अब अगर स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, अब तक इस स्मार्टफोन के बारे में जितना सामने आया है, उसे आप इस लेख में पढ़ सकते हैं। Xiaomi ने Redmi Note 10T 5G को पहले रूस में लॉन्च कर दिया है जहां से इसके फ़ीचर पता चल सके हैं। इस फ़ोन में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है जो फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। सामने की तरफ पंच-होल डिज़ाइन के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। और अगर रियर कैमरा सेटअप की बात की जाए, इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलते हैं जिनमें 48 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। हार्डवेयर की तरफ चलते हैं। Redmi Note 10T ओक्टा कोर c प्रोसेसर पर चलता है और साथ में 4GB/6GB की LPDDR4X रैम और 64GB/128GB स्टोरेज विकल्प आपको इसमें दिए गए हैं। यहां पूरा दिन आराम से चलने वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मौजूद है और सॉफ्टवेयर में एंड्राइड 11 पर MIUI 12 स्किन मिलती है।

Redmi Note 10T 5G की कीमत और उपलब्धता (अंदाज़न)

Redmi Note 10T 5G की कीमत रूस में 19,990 रुसी रूबल (लगभग 20,500 रूपए) से शुरू होती है और माना जा रहा है कि भारत में भी इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग यहीं से शुरू होगी। आज लॉन्च की तारीख तो सामने आ ही गयी है, केवल कुछ दिन और, और Redmi Note 10T 5G की सारी विस्तृत जानकारी भी हमें 20 जुलाई को मिल जाएगी।

Δ