TENNA सर्टिफिकेशन के अनुसार इस फ्लैगशिप फोन में 6.8 इंच की QHD+ रेज़ॉल्यूशन (3,088×1,440 पिक्सल) डिस्प्ले होने की आशंका है। लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफोन में 8GB/12GB रैम और 256GB/512GB/1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन भी मिल सकते हैं। यह भी पढ़ें:- 8,499 रुपये में मिलेगा Samsung Galaxy M04, MediaTek Helio P35 से लैस होगा फोन, जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स

Samsung Galaxy S23 Ultra स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S23 Ultra एक फ्लैगशिप लेवल का फोन होगा। लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में 6.8 इंच की QHD+ रेज़ॉल्यूशन (3,088×1,440 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकती है। इस स्मार्टफोन में हमें 4 रियर कैमरा देखने को मिल सकते हैं, जिनमें 200MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रावॉइड कैमरा, 10MP टेलीफ़ोटो लेंस (3x ज़ूम के साथ) और 10MP टेलीफ़ोटो लैंस (10X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ) शामिल होंगे। इस बात की भी आशंका है कि इस सीरीज के तीनो ही फोनों में हमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी मिलेगी। फोन के प्रोसेसर को लेकर चर्चा बहुत पहले से ही शुरू हो गयी थी, लिस्टिंग में भी हमें कुछ साफ़ जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह पता चला कि इस स्मार्टफोन में Octa Core प्रोसेसर के होने की सम्भावना है, जिसकी न्यूनतम Frequency 3.36GHz, 2.8GHz और 2.0GHz है, इन्ही सबूतों से इस बात की आशंका है कि फोन में Snapdragon 8 Gen 2 SoC हो सकता है। लिस्टिंग में फोन के रैम से सम्बंधित खबर भी सामने आई है, जिसमें इसके दो रैम वेरिएंट 8GB और 12GB तथा तीन स्टोरेज ऑप्शन 256GB, 512GB और 1TB तक होने की सम्भावना है। Samsung Galaxy s23 ultra में 4,855mAh का बैटरी बैकअप मिल सकता है। यह भी पढ़ें :- इस हफ्ते OTT पर रिलीज़ ही रही है “गोविंदा नाम मेरा” जैसी यह धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज़, जानिए इनके बारे में

Δ